सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के पिड़रिया गांव के पास सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई है।बतादें कि करमा थाना क्षेत्र के तिलौली कला निवासी संजय मौर्य २६ वर्ष की माता जी विंध्याचल दर्शन पूजन हेतु गयी हुई थी। मंगलवार देर रात संजय मौर्य को उनकी मां ने फोन किया कि मैं घोरावल बस से आ रही हूं। मां को लेने हेतु संजय ने अपने मित्र जयप्रकाश मौर्य को लेकर मद्धूपुर करमा घोरावल मार्ग से बाइक से निकला। जैसे ही बाइक पिड़रिया गांव के पास पहुंची बीच रोड में लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी घोरावल पहुंचाया। खबर लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। लोगों का आरोप है कि सड़क चौड़ीकरण में बिजली के खंभे को बीच रोड में छोड़ दिया गया है।उसे रोड के किनारे नहीं किया गया है जिसके कारण अक्सर इस जगह पर घटनाएं होती रहती हैं। प्रभारी निरीक्षक घोरावल बृजेश सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है अगर परिवार के लोग देते हैं तो एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
