मुर्गा बेचने को लेकर विवाद में एक व्यवसाई ने दो लोगो को अलग अलग जगह पर दी धमकी।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना अंतर्गत (झरईलटोला) आरंगपानी निवासी रामबली पुत्र गेंदालाल मुर्गा पोल्ट्री फार्म का कार्य कई वर्षो से करते आ रहा है, जिसमे प्रतिदिन जगह जगह पर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में जाकर मुर्गा बेचने का काम करते आ रहा है, म्योरपुर थानाअध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखकर बताया है कि मुर्गा व्यवसाई सैद हुसैन व फिरोज पुत्र गण सुक्रुल्ला ने बरवाटोला बाजार में बीते 15 सितम्बर को मुर्गा दुकान लगाए जाने पर रोक लगाते हुए तीन जाली मुर्गा और 3600 रुपए नगद छीन लिया। साथ ही कई बार जान से मारने की धमकी भी दिया है, रामबली ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

- एक और महिला ने भी उक्त दोनों भाइयों के खिलाफ लिखा थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र –
ग्राम जामपानी निवासी भानमती पत्नी रामसरन ने भी मुर्गा बेचने के मामले में ही उक्त दोनों भाइयों सैद हुसैन और फिरोज के खिलाफ मारपीट करने और दुकान नही लगाए दिए जाने के संदर्भ में शिकायत पत्र लिखा है। दोनो भाइयों के खिलाफ दो अलग अलग लोगो द्वारा शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
