उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने बेसिक शिक्षा मंत्री को जनपद की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन।

सोनभद्र – सोन प्रभात – आशीष गुप्ता
19 सितंबर 2021 को को जनपद सोनभद्र के सर्किट हाउस पर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी को जनपद एवं प्रदेश की कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया जिस के संबंध में माननीय मंत्री जी ने जल्द ही निस्तारित करने का आश्वासन दिया, जिसमें प्रमुख रुप से पदोन्नत की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही गई एवं एसएमसी खाता की एसबीआई में अनिवार्यता को समाप्त करने तथा विद्यालय संचालन समय में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का विद्यालय परिसर में प्रवेश निषिद्ध किया जाए,जिससे शिक्षक शिक्षिकाएं निर्भीक होकर शिक्षण कार्य कर सकें।

जिसके संबंध में माननीय मंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में एसएमसी का खाता हो सकता है एवं विद्यालय समय में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए।

संगठन हमेशा सभी शिक्षकों के हित के लिए एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा। उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ब्लॉक संयोजक मनीष शर्मा आदि अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।
