लगन, मेहनत और पति के सहयोग से दुद्धी की ऋतु सोनी ने उत्तर प्रदेश मिसेज 2021 का गोल्ड मेडल अवार्ड जीता.

- 👉अति पिछड़े क्षेत्र के महिला द्वारा अवार्ड जीते जाने पर लोगों में खुशी
Duddhi – Sonbhadra (Jitendra Chandravanshi) Sonprabhat
दुद्धी सोनभद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र दुद्धी की माटी से नारी सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश करते हुए लखनऊ की सरजमी पर पहली बार हुए टैलेंट इवेंट “Gold Medal Award” का फाइनल राउंड धमाकेदार अंदाज में हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड और सर्टिफिकेट वितरण किये गए । निम्नलिखित श्रेणिंया इस प्रकार रही- मिसेज यूपी(2021), मिसेज लखनऊ आदि ।
शो की जज इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी और इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन रही । मिसेज यूपी(2021) का ख़िताब दुद्धी सोनभद्र की ऋतू सोनी को मिला । ऋतू सोनी दो बार से मिसेज बनारस रह चुकी है, छोटे से जगह की रहने वाली ऋतू सोनी से जब सवाल हुआ की कैसे उन्होंने इस क्षेत्र को चुना तो उन्होंने कहा कि छोटे जगह के कारण मुश्किलें बहुत आयी लेकिन मेरी मेहनत और पति के सहयोग से ये सब आसान हुआ ।
ऋतू सोनी के दुद्धी पहुचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ, ऋतू के साथ फोटो और मिलने के लिए लोगो की भारी भीड़ लगी रही। इससे पूर्व मिसेज वाराणसी का खिताब भी अपने नाम कर चुकी ऋतु सोनी ने अपनी लगन और परिश्रम के बल पर कैलाश मैसेज यूपी का अंततः खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि लगन और परिश्रम के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है, जैसे ही दुद्धी के लोगों को इस बात की जानकारी मिली रितु सोनी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष व जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी सहित कमेटी के पदाधिकारियों व मेजर ध्यानचंद एकेडमी के सचिव शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट सहित प्रबुद्ध जनों ने मिसेज यूपी चुने जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं ज्ञापित किया है l