खुली बैठक में खुला मनरेगा घोटाला, जिसने कभी काम नहीं किया उसके नाम पर भुगतान, ब्लाक प्रमुख के सामने एक महिला ने बताया हम कभी काम नहीं किए हैं।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के विकास खंड नगवां के रायपुर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत बिजरा नाला की सफाई कार्य में आधे से ज्यादा फर्जी जाब कार्ड भर कर भुगतान कराया गया है। बतादें कि रायपुर ग्राम पंचायत में आज दिनांक २१/०९/२०२१ को ब्लाक प्रमुख श्री आलोक कुमार सिंह ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुन रहे थे।उसी समय मनरेगा योजना से संबंधित शिकायत लेकर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बिजरा नाला सफाई कार्य में आधे से ज्यादा लोगों का फर्जी जाब कार्ड भर कर भुगतान कराया गया है।

जब उनसे प्रमाण मांगा गया तो उन्होंने मास्ट्रोल की कापी दिखाई।मास्ट्रोल में दर्ज़ नाम हबिब अली, राबिया,उमा ,सरीता,मंजू, राजकुमार, मुबारक अली,रीजवाना, रामनारायण,शिवमुरत, इजाजत,रन्नों बेगम,शिवजगत,
गोर्वधन,वारमती, शिवपूजन,सुखराजी,शुभवंती, आबिद अली,बन्नों,मदन कुमार,टहकू, पार्वती,चींटू कुमार,पारबती,निशार, अमीना,शेरेअली, रहीमा सहित सैकड़ों लोगों का नाम पढ़ा गया जिसको उपस्थित सभी लोगों ने बताया कि जितना नाम पढ़ा गया है ए लोग कभी काम नहीं करते। सभी का फर्जी मास्ट्रोल रुपए हड़पने के लिए भरा गया है।

इस सम्बन्ध में जब ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार से पूछा गया तो कुछ भी नहीं बोल पाए। ब्लाक प्रमुख श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।