बकायदारो से वसूली करने पहुंचे ओबरा एसडीएम अपने टीम के साथ।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला बाजार में बिजली बकायादारों व आर्यावर्त बैंक के बकायादारो से वसूली के लिए ओबरा उपजिलाधिकारी टीम की डाला बाजार में पहुंचने से बकाया दारो में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक
मंगलवार को बिजली बकायादारों व आर्यावर्त बैंक बकायादारों के नाम कटी आरसी को लेकर ओबरा उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह तहसीलदार सुनिल कुमार अमीन विनय कुमार गुप्ता ने बकायादरों के घर रकम वसूली करने के लिए पहुंच गए, जिससे बकायादारों अफरा तफ़री का माहौल बन गया, बिजली बकायादारों में लगभग कुल 50 लोगों के खिलाफ आरसी काटी गई है और वहीं आर्याव्रत बैंक कुल 70 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। जिसको लेकर ओबरा एसडीएम के टीम सक्ती दिखाते हुए वसूली की गई जानकारी देते हुए अमिन विनय गुप्ता ने बताया कि लगभग 11 लोगों से कुल 304354 वसुली की गई।

जिसमें की बिजली विभाग का कुल 244854 रूपए व बैंक का 54000 रूपए शामिल है। इस दौरान आर्यावर्त बैंक से सुमित सिन्हा बिजली विभाग के विशाल केशरी डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर इस कारवाई के दौरान मौजूद रहे।
