gtag('config', 'UA-178504858-1'); जनपद में ऊर्जा रेडियो स्टेशन स्थापना हेतु संपन्न हुई परिचर्चा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जनपद में ऊर्जा रेडियो स्टेशन स्थापना हेतु संपन्न हुई परिचर्चा।

  • 26जनवरी 2022 तक संचालित होने की संभावना…. एस डी गर्ग।

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात

नव जीवन विंध्य नगर स्थित होटल सूर्या रेजीडेंसी में दिनांक 29 अगस्त को शारदा डवलपमेंट एंड इंवायरमेट कोआर्डी नेशन कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के सम्मानित बुद्धिजीवी ,व्यापारी,महिला, एवम सामाजिक वर्ग सहित रेडियो विशेषज्ञ लोगों ने सहभागिता की।

सर्व प्रथम मां वीणा वादिनी के चित्र पर मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि श्याम लाल जी अग्रवाल तथा आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकाश शुक्ला (CA) ने माल्यार्पण व पूजन कर कार्य क्रम के संचालन के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर रजनीश पांडेय ( नागरिक उड्डयन मंत्रालय )को आमंत्रित किया।

आपने इस कार्यक्रम में आयोजित एयर रेडियो की उपयोगिता एवम उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया यह (ऊर्जा) एयर रेडियो कार्यक्रम जनपद सिंगरौली में प्रतिभा उन्नयन तथा ग्रामीण ,महिला ,युवा के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा , संस्कृति, कला,साहित्य,संगीत बोली ,भाषा के साथ ही अनेक समस्यायों के निवारण में महती भूमिका प्रदान करेगा।

रेडियो स्टेशन के संचालक एस डी गर्ग ने बताया कि इसको स्थापित करने की लिए जगह की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है , हम अपने नव जीवन रहवासी समिति के माध्यम से इस महत्त्व पूर्ण योजना को संचालित करेंगे, जनपद वासियों की मांग पर हमने इस कार्य को करने का संकल्प लिया है।

दिल्ली से पधारे रेडियो एक्सपर्ट एवम भारत सरकार के ब्राड कास्टिंग के सहायक महा प्रबंधक सुख विंदर भाटिया ने स्टेशन के संचालन में लगने वाले उपकरण तथा एयर क्षमता एवम दूरी तथा कैसे इसका कार्य संपादन होता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सन 2012 से भारत सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु इस तरह के रेडियो स्टेशन की स्थापना की जा रही है, इसके द्वारा आयोजित कार्यक्रम से हर क्षेत्र में कार्य कर विकास में सहयोगी बनेंगे,इस स्थापित रेडियो की हवाई क्षमता 25 किलो मीटर होगी/ हम सुदूर गांवों तक लोगो के पास पहुंचेंगे। खचाखच भरे हाल में लोगो के प्रश्नों का समाधान करते हुए एस डी गर्ग ने विश्वास जताया इसमें होने वाले सभी कार्यक्रम जनता द्वारा जनता के लिए होंगे।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे समिति के सदस्य गण ,नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी संतोष पांडे, वी वी उपाध्याय , प्रवेश मिश्रा( बाल विकास अधिकारी) आर के सिंह, अरविंद दिवाकर,समीर सिंह,नरेंद्र धर द्विवेदी, तनुज कुमार, संतोष तिवारी, डॉक्टर अपर्णा त्रिपाठी( काशी विद्या पीठ) सत्य नारायण बंसल, आशीष शुक्ला, आशुतोष सोनी, परवीन खान, सुरेश गुप्त ग्वालियरी एवम सम्मानित पत्रकार सहित जनपद के विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।


बताते चले इस गैर सरकारी संस्था शारदा डवलपमेंट एंड इन्वायरमेंट कोआर्डीनेशन कमेटी द्वारा पर्यावरण, पौधारोपण, जैविक खेती,हस्त कला, काष्ठ कला तथा बेरोज गारो एवम महिलाओं के जीवन उन्नयन हेतु अनेक कार्य किए जा रहे है,माडा क्षेत्र में काष्ठ कला द्वारा निर्मित झूले तो शहर के व्यस्त तम स्थानों पर लकड़ी द्वारा निर्मित मूत्र संसाधनों को देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close