72+ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अकुंश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट व थाना पन्नूगंज की संयुक्त टीम द्वारा पकरहट बाजार तिराहा से ७२.९४० ली अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बतादें कि बिहार में शराब बंदी है और वहां इस समय पंचायत चुनाव चल रहा है। काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश से बिहार के लिए शराब तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। पन्नूगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग प्लास्टिक की बोरी में संदिग्ध सामान लेकर पकरहट तिराहे पर गाड़ी के इंतजार में खड़े हैं। सूचना पर स्वाट टीम व पन्नूगंज पुलिस ने पहुंचकर दोनों लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो दो प्लास्टिक की बोरी में कुल ७२.९४० लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। दोनों तस्करों को मुकदमा नम्बर १५४/२०२१ धारा ६०/७२ आबकारी एक्ट में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त क्रमशः 1- अभिषेक कुमार पुत्र कन्हई पासवान निवासी लकया थाना अम्बा जिला औरंगाबाद बिहार, 2- जयनाथ कुमार पुत्र शेषनाथ राय निवासी करहासी थाना नटवार जिला रोहतास बिहार। गिरफ्तार करने में श्री अमित कुमार त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी मय हमराही सोनभद्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना पन्नूगंज सोनभद्र,हेड कांस्टेबल हरिकेश कुमार थाना पन्नूगंज सोनभद्र, कांस्टेबल रविकांत यादव थाना पन्नूगंज सोनभद्र, कांस्टेबल शिवम कुमार थाना पन्नूगंज सोनभद्र।