gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी को जिला बनाओ की कवायद तेज, भूख हड़ताल विधायक ने कराया समाप्त। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी को जिला बनाओ की कवायद तेज, भूख हड़ताल विधायक ने कराया समाप्त।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी( सोनभद्र )। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के समर्थन पर आयोजित 30 घंटे अनवरत भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास तुड़वाने के उपरांत पूर्ववर्ती सरकार में दुद्धी जिला के मुद्दे पर क्षेत्रीय विधानसभा जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सहयोग नहीं प्रदान करने और सबका साथ सबका विकास पर कार्य करने वाली उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन की ताल ठोक कर प्रशंसा करते हुए पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री एवं दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 का विधायक बनने की घोषणा के बीच गर्मजोशी के साथ मंच पर सरकार को कोसने वाले विपक्षियों को बरसाती मेंढक की उपमा देकर आक्रामक तेवर का आगाज भूख हड़ताल अनशन तुड़वाने के दौरान विधायक ने सरकार की उपलब्धियों की जमकर प्रशंसा मुक्त कंठ से करते हुए कहा कि 4000 प्रधानमंत्री आवास अकेले नगर पंचायत दुद्धी को प्राप्त हुआ है, 18 से 24 घंटे बिजली, प्रस्तावित हर घर नल योजना, किसान सम्मान निधि, गांव गांव सड़को का जाल, 50 लाख की लागत से एक पर्यटन स्थल का निर्माण, घाटों का निर्माण सहित जनकल्याणकारी जनता के प्रति जवाबदेह सरकार का जमकर बखान किया, तहसील मुख्यालय पर दुद्धी को जिला बनाओ भूख हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन साय 4 बजे समाप्त हो गया।

निर्धारित समय के अनुसार शनिवार सायं 4 बजे दुद्धी विधायक हरिराम चेरो व अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को नारियल का पानी पिलाकर भूख हड़ताल तोड़वाया।संघर्ष समिति के लोगों ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौपा।उन्होंने आश्वस्त किया कि समिति मांग शासन तक पहुँचाई जाएगी।इसके पूर्व दुद्धी विधायक हरिराम चेरो दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर चल रहे भूख हड़ताल के मंच पर पहुचे,
दुद्धी को जिला बनाओ के मंच पर पहुँचे दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने मंच से एलान किया कि दुद्धी जिला बनेगा, ओबरा तहसील बन गया, नगर पंचायत का विस्तार हो गया, थाना विस्तार हुआ अबकी बार जिला भी जल्द बनेगा ।इसको लेकर मैं मुख्यमंत्री से कई बार मिल चुका हूं।मुख्यमंत्री ने कहा कि दुद्धी आने पर हम कुछ कह पाएंगे।इसका मतलब दुद्धी जिला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और वो चाहते हैं कि दुद्धी में ही दुद्धी जिला की घोषणा करें।
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का भी जमकर बखान किया और विपक्ष को आड़े हाथों लिया।


जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का तर्क है कि सोनभद्र जिला मुख्यालय बार्डर से करीब 150 किलोमीटर के आसपास पड़ता है जबकि दुद्धी तहसील मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर हैं।प्रस्तावित जिला दुद्धी का क्षेत्रफल यू पी कई जिलों से बड़ा है और यहाँ की आबादी भी है।दुद्धी जिला में 5 ब्लॉक तथा 2 तहसील शामिल होंगे।
दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि दुद्धी जिला की मांग तीन दशक से की जा रही हैं जिसे जनहित में सरकार पूरा करें,
भूख हड़ताल पर बैठने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष / मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, महासचिव प्रभु सिंह,पूर्व अध्यक्ष अवधनारायण यादव,विष्णु कांत तिवारी, उदयलाल मौर्य,अनिल कुशवाहा, शिवशंकर कुशवाहा,रामसागर,राजेन्द्र चंद्रवंशी,देवकुमार विश्वकर्मा शामिल रहे।
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस प्रशासन से काफी नोक झोंक के बीच बगैर अनुमति के ही दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।


इनका रहा समर्थन

दुद्धी।दुद्धी को जिला बनाओ के बैनर तले चल रहे भूख हड़ताल में कई संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने समर्थन दिया। जिसमे दुद्धी बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिएशन,व्यापार मंडल,प्रधान संघ,रामलीला कमेटी,जन अधिकार पार्टी,समाजवादी छात्र सभा,एसलाहुल मुस्लेमीन कमेटी,रजा मुस्लिम महासंघ,भाकपा माले, अखिल भारतीय चिकित्सा मित्र,साहू समाज, आदिवासी महासंघ,पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़,जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम, सहित सहित अन्य संगठनों ने दुद्धी को जिला बनाओ का जोरदार समर्थन किया। चलते चलते विधायक ने इसी माह 5 प्रतिनिधि मंडल का जत्था मुख्यमंत्री से जिला के संदर्भ में मुलाकात कराए जाने का ऐलान किया, शनि महाराज के भक्त आज व्रत धारी विधायक पूरे रौद्र रूप में दिखे, और विपक्ष की मंच के माध्यम से बोलती बंद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close