gtag('config', 'UA-178504858-1'); बड़ाअसमंजस : -कोटेदारो ने कहा, नाम नही तो राशन नही। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बड़ाअसमंजस : -कोटेदारो ने कहा, नाम नही तो राशन नही।

  • कई गाँवो में राशन नही मिलने से गरीब परेशान -सुरेन्द्र अग्रहरि(डीसीएफ चेयरमैन)
    – – – – – – –
  • “धुमा के 12, जाबर के 16 ,मलदेवा के 2 , शाहपुर के 2 ,दीघुल में 2 दुद्धी में 58 लोगों और अन्य कई गाँवो में कटे कार्डधारकों के नाम।”

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनप्रभात-

(दुद्धी)सोनभद्र। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मिलने वाले खाद्यान्न की प्रणाली ठीक नहीं होने से कई लोगों को राशन इस बार नही मिल पा रहा है, जिससे गरीब परेशान हैं ।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि को कई लोगो ने फोन पर सूचना दिया कि हमलोगों को राशन नही मिल पा रहा है, क्योंकि कोटेदार बता रहे हैं कि आपका नाम नही है ।

  • ऐसी स्थिति में कहाँ जाए ?

–जबकि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का फरमान है कि सभी गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को राशन मिलेगा चाहे उसके पास राशनकार्ड हो या न हो और आधार कार्ड भी नही है तो उनको भी राशन मिलेगा ,लेकिन कोटेदार किस स्थिति में लोगो को राशन देंगे?

इस सन्दर्भ में आपूर्ति निरीक्षक दुद्धी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनवरी -फरवरी में जो नाम फीड हुए हैं उसी के आधार पर अप्रैल माह में राशन मिल रहा है । यदि उनका नाम कटा है तो उसको जुड़वा दीजिए । लेकिन नाम जुड़ने के बाद जो प्रक्रिया है उसी के तहत राशन मिलेगा ।

  • लेकिन यह भी एक बड़ा सवाल है, कि जिसको पिछली बार राशन मिला है उसको इस बार राशन क्यो नही मिल रहा है ?

डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कुछ गाँवो के लोगो से जानकारी लिया तो धुमा के प्रधान रामप्रसाद यादव ने बताया कि मेरे गांव के 12 लोगो का नाम कटा है ।इसी प्रकार जाबर के प्रधान डोमन प्रसाद ने बताया कि मेरे गॉव में 16 लोगी का नाम कटा है ।जिलापूर्ति निरीक्षक सोनभद्र से डीसीएफ चेयरमैन ने सेलफोन पर वार्ता किया तो उन्होने बताया कि जिन लोगों का नाम कटा है उनका नाम जुड़वा दीजिए , उनका व्यवस्था बनाया जाएगा । श्री अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि गाँवो और कस्बो में जितने भी लोग इससे वंचित हो गए हैं उनको तो राशन मिले ही ,उसके साथ जितने भी लोगो के पास राशनकार्ड या आधारकार्ड नही है उनको भी अविलम्ब खाद्यान्न दिलाने का कष्ट करें जिससे सरकार की मंशा सफल हो।

खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए सोनप्रभात मोबाइल न्यूज यहाँ क्लिक कर गूगल प्ले स्टोर से डाअनलोड करें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close