मुख्य समाचार
मिट्टी की दिवाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र- सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के केतार गांव में मिट्टी की दिवाल गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई है।बतादें कि सीताराम पुत्र बुद्धू ६२ वर्ष सुबह अपने घर के दिवाल के पास खड़े थे। अचानक दिवाल उनके उपर भरभरा कर गिर गई। सीताराम उसी मिट्टी में दब गए।आस पड़ोस के लोग मिट्टी हटाकर बाहर निकाले तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।
Live Share Market