अभी तक दुद्धी सीएचसी पर नहीं पहुँचा इंफ्रारेड बीम थर्मामीटर ,नहीं हो पा रही मजदूरों की जांच।

- आपातकाल के 7 दिन बीतने के बाद भी नहीं पहुँचा 1 नग जरूरी उपकरण।
जितेंद्र चन्द्रवंशी
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी। स्थानीय सीएचसी पर नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की उनके उच्च तापमान के बुखार के जांच हेतु एक भी इंफ्रारेड बीम थर्मामीटर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आये मजदूरों व क़स्बे से गुजरने वाले मजदूरों की उच्च तापमान की बुखार की जांच नहीं हो पा रही है।चिकित्सक सिर्फ मरीज की केस हिस्ट्री का जानकारी ले उनकी स्क्रीनिंग कर रहें है।जबकि इस क्षेत्र में बाहर से काम कर बहुतायत मात्रा में मजदूर आये है और कोरोना संदिग्ध के जांच हेतु एक भी इंफ्रारेड बीम थर्मामीटर का उपलब्ध ना कराया जाना जिला प्रशासन की शिथिलता को दर्शाता है।वहीं मजदूरों की जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि अगर यह यंत्र मिल जाता तो क़स्बे में प्रवेश कर रहे मजदूरों की स्क्रीनिंग व जांच करने में सहूलियत मिलती।इस थर्मामीटर की एक खास खासियत होती है कि यह मरीज़ो को स्पर्श किये ही उनके शरीर का तापमान एक बीम के जरिये रीड कर लेती है। कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य बीके मिश्रा का कहना है कि जब इतने बड़े महामारी को परीक्षण को जांचने को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील मुख्यालय पर जब एक थर्मामीटर जिला प्रशासन अभी 8 दिनों मे उपलब्ध नहीं करा सका हैं तो आगे क्या उम्मीदें कि जाए।
” अभी तक यह उपकरण जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया ,अगर अस्पताल को यह मिल जाता है तो बाहर से आ रहें बीमार मरीज़ो की स्क्रीनिग करने में सहूलियत मिलेगी।”
-डॉ मनोज एक्का
चिकित्साधीक्षक
सीएचसी ,दुद्धी