जेसीबी से अवैध बालू खनन कर नदी में बने गढ्ढे में डूबकर किशोरी की मौत

- नदी से बालू निकालने को खननकर्ताओं ने जेसीबी चलाकर नदी में बना दिया है जहां तहां तालाब।
- रजखड़ गाँव लौवा नदी में युवती के में डूबने से मौत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गाँव मे आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे लौवा नदी के सरना घाट पर नदी में डूबकर एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो हों गई।

किशोरी नदी किनारे अपने माँ के साथ कपड़ा साफ़ करने गयी थी कि अचानक पैर फिसल गया और पानी की गहराई में चली गई , पिता भी लड़की को बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था वह भी डूबने लगे, युवती के डूबने की शोर-शराबे के बीच पानी मे डूबते देख आसपास के लोगों व घर के परिजनों ने किशोरी को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी की गहराई में चली गई काफी खोजबीन के बाद किशोरी का शव पानी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ने किशोरी की हालत देख उसे मृत घोषित कर दिया मृत्यु की सूचना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और दहाड़ मार कर रोने लगे| उधर अस्पताल के मेमो से घटना की सूचना कोतवाली दुद्धी को सूचना दी गयी|वही किशोरी की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग देखने हेतु ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल पहुँचने लगी और शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बांधने लगे|जानकारी के अनुसार मृतिका 17 वर्षीय संगीता पुत्री रामनाथ ग्राम रजखड़ रहने वाली है मृतिका के पिता पेशे से किसान हैं ,मृतिका पांच बहन एवं एक भाई है| गांव के लोगों ने बताया कि जिस घाट पर किशोरी की मौत हुई है वहां जेसीबी से बालू रेत नदी से निकालकर दिन रात ट्रैक्टरों के माध्यम से बेची जाती है जिससे उस स्थान पर ज्यादा गहराई हो गया है जिसका अनुमान किशोरी नहीं लगा पाई और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी|