स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय किस्मत राम के बहू के घर ठग ने सोने के चैन उड़ाए।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
👉लोटे, चांदी का पायल को साफ कर विश्वास जताकर सोने का चैन पर हाथ की सफाई।

दुद्धी सोनभद्र ग्राम पंचायत जावर अंतर्गत आज दोपहर लगभग 12:00 बजे जितेंद्र कुमार पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय किस्मत राम निवासी ग्राम जावर के घर पतंजलि पाउडर बेचे जाने वाले दो ठग साफ सफाई की नियत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र के घर सर्वप्रथम पाउडर के माध्यम से लोटे की सफाई कि और लोटे को पहले जैसा चमका कर दिया, दूसरी मर्तबा चांदी के पायल को मंगाकर साफ कर वापस जितेंद्र कुमार की पत्नी श्रीमती रामबासी देवी उम्र लगभग 75 वर्ष को देने के उपरांत सोने की चैन को घर के लोटे में सफाई करने के नियत से डाला और प्लास्टिक का छोटे थैले में पाउडर की मिलावट के साथ चैन वापस करने का झूठा हाथ की सफाई कर सोने का चैन ले गया, बाद में प्लास्टिक खोले जाने पर प्लास्टिक में सोने की चैन नदारद थी, इस प्रकार ठग द्वारा हाथ की सफाई कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर ठगी की।
आदिवासी ग्रामीण अंचल में भोली भाली जनता को फर्जी एनजीओ से लेकर, ठग, बैंकों आदि में उचक्के गरीबों की आंखों में धूल झोंक कर मनमाना शोषण कर रहे हैं, पीड़ित के पति जितेंद्र कुमार के द्वारा कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक को लिखित शिकायत दी है और ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। इस घटना की जानकारी मीडिया को जितेंद्र के पुत्र प्रवीण चंद ने दी ।