ग्राम घिवही में डेंगू का मरीज पाए जाने से हड़कंप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- नगर पंचायत से ग्राम पंचायत तक खानापूर्ति में लोग मशगुल –
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दुद्धी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही विंढमगंज में डेंगू का मरीज की जांच के उपरांत पुष्टि होने पर गांव में हड़कंप मच गया, गत दिनों मीडिया द्वारा डेंगू फैलने का सुर्खियों में समाचार ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत तक की गैर जिम्मेदाराना रवैया को प्रमुखता से छापा था जिस पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम हरकत में आ गई, ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर एडवोकेट ने दवा के छिड़काव की मांग किया है, ग्राम प्रधान से मांग से इस बात को समझने में देर नहीं लगी थी ग्राम पंचायत स्तर से डेंगू के लारवा से नष्ट करने की कोई ठोस नीति ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत तक नहीं अपनाई जा रही , अलबत्ता कागजी खानापूर्ति से काम नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक चलाया जा रहा है।

मीडिया द्वारा समाचार संकलन के बाद विभाग हरकत में आती है पुनः गैर जिम्मेदार निरंकुश नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक का शासन प्रशासन और सरकार की किरकिरी कराने पर आमादा लोग औपचारिकता पूरा कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं l जबकि स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है और मरीजों को चिन्हित जांच उपरांत किया जा रहा है, परंतु जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ही दवा छिड़काव की मांग कर रहे तो जमीनी हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है, संबंधित ग्राम पंचायत सीकेट्री को चिन्हित कर जन भावनाओं व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है जिससे अन्य लोग कड़ा सबक ले।