gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी व्यापार मंडल की 200 पैकेट खाद्य सामग्री जरूरतमंदों में प्रशासन के माध्यम से देने की बनाई योजना। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी व्यापार मंडल की 200 पैकेट खाद्य सामग्री जरूरतमंदों में प्रशासन के माध्यम से देने की बनाई योजना।

  • जरूरतमंदों के भूख मिटाने को लेकर तहसील प्रशासन को सौपे, 50 पैकेट खाद्यान्न सामग्री।

जितेंद्र चन्द्रवंशी

दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात।

दुद्धी।लॉकडाउन के मद्देनजर नोवल कोरोना महामारी से जूझ रहे क्षेत्र में अब जरूरतमंदों व निर्धन परिवारों में खाद्य सामग्री बांटने के लिए ‘व्यापार मंडल दुद्धी‘ ने कमर कस ली है।आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा तहसील प्रशासन को 50 पैकेट खाद्यन सामग्री दुद्धी तहसील प्रशासन को व्यापार मंडल के अध्यक्ष अक्षयबर नाथ,उपाध्यक्ष दिनेश आढ़ती ,महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा को खाद्य सामग्री सुपुर्द करते हुए उनसे जरूरतमंदों में बंटवाने की अपील किया।जिस पर तहसीलदार ने व्यापार मंडल को इस मानवीय भावना के लिए धन्यवाद दिया और उनके द्वारा दिये गए पैकेट को जरूरतमंदों में बंटवाने का भी आश्वाशन दिया।
व्यापार मंडल द्वारा दिये गए प्रत्येक पैकेट में 2 किलो चावल ,2 किलो आटा ,2 किलो आलू ,आधा किलो नमक ,आधा किलों अरहर की दाल ,एक पाव तेल की पैकेट समाहित है।

महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 200 पैकेट खाद्यान काग़रीबो में वितरित किये जाने की योजना है। जिसमें 50 पैकेट आज तहसील प्रशासन को सुपुर्द किया गया।शेष 150 पैकेट व्यापार मंडल द्वारा जरूरतमंदों में बांटा जाएगा।यह कार्य व्यापारियों के आपसी सहयोग से किया जा रहा है।
श्री संकट मोचन मंदिर पर पैकेट बनाने वालों में रवि कुमार , धनंजय कुमार ,ऋषभ मिश्रा , रोहित कुमार , दिवाकर जायसवल ,सिंकू ,रिंकू उर्फ़ वीरेंद्र कुमार ( पहुना), सोनू कसेरा ,नीतीश कसेरा ,अजय कुमार ,रविशंकर के साथ आदि युवा मौजूद रहें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close