gtag('config', 'UA-178504858-1'); अमृत महोत्सव के पांचवे दिन अपशिष्ट कला प्रदर्शनी का हुई आयोजित। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अमृत महोत्सव के पांचवे दिन अपशिष्ट कला प्रदर्शनी का हुई आयोजित।

  • अपशिष्ट उद्यमियों को फोर आर पार्क में किया गया सम्मानित।

विंध्यनगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात

आजादी के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है उसी कड़ी में छठें पांचवे दिन नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा अपशिष्ट कला प्रदर्शनी का आयोजन माजन विन्ध्यनगर मेंन रोड में फोर आर पार्क(चाचा नेहरू पार्क) यातायात तिराहा में किया गया जिसका उद्देश्य शहर में ऐसे सभी कलाकारों को एक मंच देना था जिन्होंने कचरे की मात्रा कम करने में अपना योगदान दिया है और कचरे को पुनः उपयोग में ला रहे हैं।


नोडल अधिकारी वीबी उपाध्याय ने बताया कि कला प्रदर्शनी में शहर के अलग अलग वार्डो से 12 अपशिष्ट कलाकारो ने अपने स्टाल लगाए और अपनी प्रतिभा सहित कचरे के प्रबंधन के लिए पाठ पढ़ाया, मुख्य रूप से साहस वेलफेयर सोसायटी, टीम युवा टास्क फोर्स, समृद्धि सोसाइटी,किड्जी स्कूल,विकास गोयनका,कचनी के स्थानीय दोने पत्तल निर्माता,स्वयं सहायता समूह, होटल सत्या इंटरनेशनल, सिटाडेल प्रबंधन, दीपक बांस कला,नवानगर के कुल्हड़ निर्माता ने कचरे को कैसे प्रयोग में लाया जा सकता है इस पर आगंतुकों को विधिवत इसकी समझाईश दी।


निगम आयुक्त आर पी सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया वही हजारों की संख्या में पुरे दिन नागरिकों की आवाजाही लगी रही और आश्चर्यजनक भाव से सबने कचरे को काम मे आता देखकर इसकी सराहना की और स्वयं के जीवन मे ऐसे उदाहरणों को अपनाने का संकल्प लिया।

अपशिष्ट उद्यमियों के किया आयुक्त ने सम्मान– फोर आर पार्क में स्वच्छता सेवा सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें शहर के अपशिष्ट उद्यमियों,कचरे की मात्रा कम करने वालो सहित कला प्रदर्शनी में भागीदार बने कला के धनी कलाकारों और नवाचारों के लिए आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर निगमायुक्त ने अपने उद्बोधन में शहर के सभी स्वच्छता सेवको को धन्यवाद देते हुए स्वच्छता के मानकों में आगे बढ़ते रहने हेतु सबके सहयोग की अपील की।
आयोजन के सफल संचालन में नोडल अधिकारी वीबी उपाध्याय के निर्देशन में सक्रिय भागीदारी स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह,स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार सिंह, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक,दरोगा,सफाईमित्रों, आईईसी टीम,सिटाडेल टीम की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close