दुद्धी एसडीएम को मनगढन्त नकारा व्यक्ति कहना पत्रकार को पड़ा भारी – मानहानि का हो सकता है मुकदमा।

दुद्धी– सोनभद्र– जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र के कर्तव्यनिष्ठ उपजिलाधिकारी रमेश कुमार को नकारा व्यक्ति कहना स्थानीय पत्रकार को पड़ा भारी , ” एस डी एम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा हटाने की मांग ” शीर्षक नामक समाचार दिनांक 1 अक्टूबर 2021 का संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी के द्वारा बार और बेंच के बीच के संबंधों का हवाला देते हुए स्वयं मनगढ़ंत ” नकारा ” शब्द संकलित किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए, उप जिलाधिकारी दुद्धी द्वारा पत्रांक संख्या – 283/आo लिo- मीडिया संदर्भ /2021 दिनांक 1 अक्टूबर 2021 द्वारा दैनिक जागरण समाचार पत्र पेज संख्या 4 को लेकर प्रधान संपादक महोदय दैनिक जागरण वाराणसी को पत्र प्रेषित कर संज्ञान कराया है।
साथ ही जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र ,जिला सूचना अधिकारी सोनभद्र,प्रधान संपादक दैनिक जागरण लखनऊ,ब्यूरो चीफ जनपद सोनभद्र को अवगत कराया है, साथ ही हिदायत दी गई है कि भविष्य में समाचार प्रकाशित करने को लेकर ध्यान दिया जाए ताकि असहजता महसूस ना हो l ज्ञात कराना है कि दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा बिना परमिशन के 30 घंटे का भूख हड़ताल से उत्पन्न विवाद में माननीय क्षेत्रीय विधायक द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई थी,इससे पूर्व भी कई प्रकार के समाचार संकलन को लेकर सुर्खियां बटोर चुका उक्त अख़बार है, स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने मर्यादित आचरण करने की नसीहत कमेटी के पत्रकारों को देते हुए कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की अगर लेखन में अमर्यादित और साजिश युक्त कोई संवादाता गलत लेखन कर मर्यादा भंग करता है तो उसे कमेटी से निष्कासित कर दिया जाएगा l समाचार पत्र में छपे बयान को कड़े शब्दों में निंदा कमेटी करती है l इस मौके पर कमेटी के संरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अजय कुमार,देवी शक्ति,ओम प्रकाश रावत, सेराज खान,रवि कुमार सिंह सही तो दर्जनों लोग ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है l
