गत दिनों ग्राम गरदरवा बंधी में डूबने से दो लोगों की मौत पर मृतकों के परिजन के खाते में मिलेंगे 4 – 4 लाख रूपये – एस डी एम दुद्धी

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- – मृतक के परिजनों को घर जाकर सांत्वना दिए उप जिलाधिकारी।
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम गरदरवा में विगत 25 सितंबर को बंधी में डूबने से हुई मां संजू देवी उम्र 41 वर्ष पत्नी संतोष कुमार और पुत्री राधिका कुमारी उम्र 13 वर्ष पुत्री संतोष कुमार की दुःखद मौत की घटना के बाद परिजनों से मिलने दुर्गम रास्ते होकर एसडीएम दुद्धी ग्राम गरदरवा पहुँचे,परिवार को सांत्वना देते हुए उन्हें बताया गया कि शासन द्वारा आपदा राहत कोष से निर्धारित ₹ 4-4लाख की सहायता राशि सोमवार को खाते में अंतरित हो जाएगी ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान जय बाबू उपस्थित रहे। लौटते वक्त मौके पर मौजूद बीएलओ को 18 वर्ष से ऊपर नए मतदाताओं का नाम जोड़े जाने का निर्देश दिया, साथ ही 80 वर्षीय बुजुर्ग का राशन कार्ड से नाम पृथक होने पर ग्राम प्रधान को दुद्धी पूर्ति निरीक्षक से मिलकर नाम जोड़कर सरकार के अन्न योजना का सार्वजनिक वितरण प्रणाली लाभ प्रदान कराए जाने का निर्देश दिया।मौके पर मृतक के परिजनों ने एसडीएम का आभार जताया।
