मुख्य समाचार
ब्रेकिंग – लिलासी में ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत महिला की मौत,बाइक चालक गंभीर रूप से घायल।

- कुछ महीने पहले सड़क दुर्घटना में खेतारी में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति (जय सिंह ) के बेटे की हुई थी मौत।
लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात

म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी गांव में राजा चंडोल स्कूल के पास नदी के पुल के पास ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे बाइक पर सवार महिला (पुकारू नाम मनिया) की मौके पर मौत हो गई। वही बाइक चालक जय सिंह निवासी खेतारी ( जामपानी) का पैर बुरी तरह से टूट गया है, अचेत अवस्था में निजी वाहन द्वारा म्योरपुर सामुदायिक केंद्र के लिए भेजा गया। मृतक महिला जय सिंह की रिश्ते में बुआ थी। बाइक चालक जय सिंह की स्थिति भी काफी गंभीर देखी गई।


कुछ महीने पहले जय सिंह के बेटे की मौत हुई थी ट्रक से कुचलकर।
दु:खद – खेतारी में बालू लदा ट्रक ने 18 वर्षीय युवक को कुचला, मौत।
Live Share Market