मुख्य समाचार
अनियंत्रित प्राइवेट बस ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत।

सोनभद्र – सोन प्रभात / अनिल अग्रहरि
- चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी बाजार का मामला।
सलखन ,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी बाजार मे सोमवार की सायं वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पार कर रहे युवक को अनियंत्रित प्राइवेट बस ने रौद दिया जिससे उसका सर बुरी तरह से कुचल जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद भाग रही प्राइवेट बस को प्रभारी निरीक्षक चोपन केके सिंह द्वारा पकड़कर अपने कब्जे मे ले लिये है।

मृतक के पर्स मे मौजूद आधार एंव ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर शिनाख्त सिधेश कुमार पुत्र चन्द्रिका प्रसाद, निवासी,डी-156,नया मार्केट तुर्रा, थाना पिपरी,जनपद सोनभद्र,के रूप मे हुयी है।मौके पर पहुंची गुरमा चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा कर अन्त परिक्षण की कार्यवाई मे जुटी है।पुलिस द्वारा मृतक के परिजनो को सेलफोन के माध्यम से घटना के बाबत सूचना दे दी गयी है।
Live Share Market