gtag('config', 'UA-178504858-1'); उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय लोढी सोनभद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय लोढी सोनभद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन ।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य

०४ अक्टूबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के आह्वान पर प्रदेश व्यापी एक दिवसीय प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर शिक्षकों के विभिन्न मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया। आज का कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट सोनभद्र में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री वह जिला अध्यक्ष सोनभद्र योगेश कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय लोढी सोनभद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को प्रमुख 13 सूत्री संबोधित मांग पत्र सौंपा गया।

जिनमें प्रमुख मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाल किया जाए, बेसिक शिक्षकों की लंबित पदोन्नत प्रक्रिया को बहाल किया जाए,1 दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नत प्रधानाध्यापक को न्यूनतम वेतनमान 17140 व पूर्व माध्यमिक प्रधानाध्यापक को 18150 शासनादेश निर्गत किया जाए, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाय, मृतक आश्रितों के पाल्यों को योग्यता अनुसार नियुक्ति प्रदान की जाए। प्रदेश के शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाए।

आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण व जनपद के अंदर स्थानांतरण को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए, प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों का चयन वेतनमान के उपरांत वेतन विसंगति चयन वेतनमान विसंगति का शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जाए, राज्य कर्मचारियों की तरह बेसिक शिक्षकों को भी अर्जित अवकाश प्रदान किया जाए, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो, विभाग में एनजीओ का अतिक्रमित प्रशिक्षण को रोका जाय, मकान किराया भत्ता केंद्र सरकार की तर्ज पर बेसिक शिक्षकों को भी प्रदान किया जाए, शिक्षिकाओं को पीरियड लीव प्रदान किया जाए इसके साथ अन्य मांगे भी सम्मिलित रही।

उक्त 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर प्रदेश संगठन मंत्री/ जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों /शिक्षामित्रों व अनुदेशको के समस्याओं को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा कई बार शासन व सरकार को समस्याओं के निस्तारण हेतु मांग पत्र दिया जा चुका है परंतु आज तक उक्त समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया नाही इसके संबंध में कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है आपके संज्ञान में लाया जाना है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा दिया गया प्रमुख 13 सूत्री मांग पत्र को अति शीघ्र पूरा किया जाए नहीं तो जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के शिक्षकों शिक्षामित्रों वाह अनुदेशकों द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

उक्त के संबंध में जिला संरक्षक जय प्रकाश राय ने भी कहा कि सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है बार-बार पेपर मैं समाचार निकालने के बावजूद भी शासनादेश जारी नहीं कर रही है एवं महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी जी ने भी कहा की अगर सरकार हमारी मांगे नहीं पूरा करेगी तो हम प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अगला जो भी कदम होगा उसका पुरजोर समर्थन करेंगे।

उक्त कार्यक्रम पर उपस्थित लोगों में यूटा अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, शिक्षामित्र एसोसिएशन जिलाअध्यक्ष वकील खान, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, दुद्धी संयोजक जितेंद्र कुमार चौबे, भोलानाथ, बिहारी लाल, अमित चौबे, नवीन गुप्ता, गिरीश द्विवेदी, रविंद्र सिंह, तरुण कुमार चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष कोन अविनाश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष कर्मा पवन सिंह, महामंत्री सुशील यादव, अमित सिंह बभनी संयोजक चंद्रजीत सिंह, रॉबर्टसगज संयोजक मनीष शर्मा, मोहित लांबा, चोपन संयोजक अमित सेठ, पवन सिंह, ललित पांडे, वैशाली श्रीवास्तव, प्रमिला पांडे,ज्योति वर्मा, राजेश जायसवाल, सुनील सिंह, चतरा संयोजक पंकज पांडे, तरुण चतुर्वेदी, प्रशांत आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close