gtag('config', 'UA-178504858-1'); लॉकडाउन : दुद्धी में किराना दुकानों की सूची एसडीएम दुद्धी ने जारी की। सभी वार्ड के लिए अलग-अलग दुकानदार निर्धारित किये गए। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

लॉकडाउन : दुद्धी में किराना दुकानों की सूची एसडीएम दुद्धी ने जारी की। सभी वार्ड के लिए अलग-अलग दुकानदार निर्धारित किये गए।

  • निर्धारित मूल्य से अधिक  दाम लेने पर होगी सख्त कार्यवाही- एसडीएम दुद्धी।
  • खाद्य आपूर्ति की पूरी व्यवस्था का रोस्टर तैयार।
  • जनता से घर मे रहने की अपील।
  • खाद्य आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नही होने देगी प्रशासन।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशिष गुप्ता

– दुद्धी/सोनभद्र – सोनप्रभात.

सब्जी मंडी में दिशानिर्देश देते हुए एसडीएम दुद्धी सुशील कुमार यादव

दुद्धी । नावेल कोरोना वायरस को लेकर चल रहे पूरे जनपद में लॉकडाउन को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय दुद्धी ने आज कस्बे में जरूरत की खाद्यान्न, सामानों की आपूर्ति हेतु 13 दुकानों को अधिकृत कर दिया है । जो ठेला या साइकिल या अपने सुविधा से अपने निर्धारित वार्डो में रहने वाले लोगों को खान पान व जीवनोपयोगी सामानों की आपूर्ति करेंगे ।जिससे कि कोरोना वायरस के इस महामारी से बचने में सावधानी हो।

सभी वार्ड के लिए निर्धारित अलग-अलग दुकानदारों के नाम व नम्बर

उपजिलाधिकारी ने बताया किआज नगर पंचायत दुद्धी में सभी 11 वार्डों के वार्डों में खानपान के सामानों की आपूर्ति करने वाले दुकानों की सूची जारी कर दी गई हैं, जिसके सम्मुख सूची में दुकानदार का नाम वार्ड मोबाइल नंबर अंकित है।।आप सभी दुकानदार से फोन कर भी सामान मंगा सकते हैं, जिससे कि इन 21 दिन के लॉक डाउन समय में सहयोग मिल सके।

  • विडिओ क्लिप- ” सब्जी मंडी में एसडीएम दुद्धी मूल्य निर्धारण पर सब्जी विक्रेताओं से बात करते हुए।

 

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज डाउनलोड करें- सोनप्रभात

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close