gtag('config', 'UA-178504858-1'); शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के विभिन्न गाँवो में निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़ा भष्टाचार की भेंट - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासकला एवं साहित्यमुख्य समाचारशिक्षा

शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के विभिन्न गाँवो में निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़ा भष्टाचार की भेंट


बीजपुर(विनोद गुप्त) सोनप्रभात लाइव

म्योरपुर ब्लॉक शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न गांवों में बन रहे विद्यालय भवनों के निर्माण में मानको की अनदेखी के मामले को भाजपा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शनिवार को तहसील दिवस दुद्धि में पहुंच कर उपजिलाधिकारी तक शिकायत पहुंचाया गया और भवन निर्माण की टेक्निकल एक्सपर्ट टीम या गैर  विभागीय जांच कराएं जाने की मांग किया गया।
भाजपा बभनी मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे, म्योरपुर मंडल अध्यक्ष मोहर लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा म्योरपुर ब्लॉक के गडियां, करकोरी, डडीहरा, कर्चाटोला, लीलाडेवा, नगराज, लोझरा, चेखुरी, कूड़पान, मधुबन आदि गांवों में पहुंच कर विद्यालय भवन निर्माण कार्य का जांच किया गया।इस  दौरान प्राथमिक विद्यालय गड़िया पर तो उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता और मानको की अनदेखी को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त कर तत्काल कारवाई की मांग की।


भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बताया की भूकंप रोधी भवन सुरक्षित विद्यालय निर्माण के लिए शासन द्वारा लगभग 14 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर द्वारा ज्यादातर भवनों के निर्माण कार्य को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपने चहेते अथवा संकुल शिक्षको को सौप दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में भवन प्रभारी शिक्षको द्वारा वित्तीय अनियमितता कर धन आहरण कर निर्माण कार्य में मानको की अनदेखी की गई है। भवन निर्माण में मानक के अनुरूप ना तो नींव भरवाया गया और ना ही मानक के अनुरूप बालू,गिट्टी,बोल्डर, सरिया, बीम, कालम, आदि का निर्माण कार्य में प्रयोग किया गया है। घटिया भवन निर्माण कार्य के कारण कभी भी भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
भाजपा नेताओं ने उक्त के संबंध में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित मुखमंत्री को पत्र प्रेषित कर कारवाई की मांग करते हुए भवन निर्माण के गुडवक्ता की जांच और संलिप्त भृष्ट लोगो पर कार्रवाई की मांग की है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close