gtag('config', 'UA-178504858-1'); मालगाड़ी के चपेट में आयी बाईक के परखच्चे उड़े, सवार दम्पति सुरक्षित। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मालगाड़ी के चपेट में आयी बाईक के परखच्चे उड़े, सवार दम्पति सुरक्षित।

विंढमगंज– सोनभद्र 

पप्पू यादव⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात 

विंढमगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के सलैयाडीह ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन से सटा इलाहाबाद बैंक रोड ,कहांरी मोहल्ला के पास बिना रेलवे क्रॉसिंग के ही ग्रामीणों का आना जाना बीते कई वर्षों से होता चला आ रहा है, इसी क्रम में बीती रात्रि को एक मोटरसाइकिल पर सवार दंपति रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय झारखंड की ओर से आ रही मालगाड़ी से मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल पूरी तरह ध्वस्त हो गया। आज सुबह विंढमगंज पर तैनात आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन परिसर में मोटरसाइकिल के ध्वस्त पूर्जों को ले जाकर रखा तथा उच्चाधिकारियों के आदेश पर कानूनी कार्रवाई की जा रही थी।

छतिग्रस्त बाईक के बिखरे पडे पूर्जे

बीती रात्रि लगभग 8:00 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दंपति रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर रेलवे लाइन पार करके कहीं जा रहे थे।  संजोग इतना अच्छा था की मोटरसाइकिल पर से महिला व बच्चे रेलवे लाइन पार कर के उस पार खड़े थे तथा मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल रेलवे लाइन पार करते समय फंस जाने के कारण गिर गया इसी दौरान झारखंड की ओर से मालगाड़ी तीव्र गति से हार्न देते हुए आने लगी गाड़ी आती हुई। देखकर उक्त मोटरसाइकिल चालक हड़बड़ा कर गाड़ी खींची ही रहा था तब तक ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक को धक्का देकर वहां से हटाया।  इसी बीच मालगाड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गई तथा मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए व दूर तक बिखर गए आनन-फानन में मोटरसाइकिल पर सवार लोग मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची आर पी एफ रात्रि को काफी खोजबीन किया तथा आज सुबह मोटरसाइकिल के टूटे हुए भाग को लगभग 1 किलोमीटर दूर तक से इकट्ठा करके रेलवे स्टेशन परिसर पर ले गए।  उक्त घटना में मोटरसाइकिल सवार दंपति बाल-बाल बच गए वही विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ अशोक कुमार ने बताया कि घटना बीती रात्रि को घटी है परंतु रेलवे को कोई क्षति नहीं हुआ है मोटरसाइकिल के मलबे को एकत्रित करके प्लेटफार्म कैंपस पर जप्त कर लिया गया है व उच्च अधिकारियों को घटना के बावत जानकारी दे दी गई है ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close