दुद्धी – रामलीला नाट्य मंच का वैदिक रीति से 33 करोड़ देवी – देवताओं के आह्वान पूजन अर्चन कर आज मंडली द्वारा प्रारम्भ किया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- – मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो जी के कर कमलों द्वारा रात्रि लगभग 7:00 बजे मंच का होगा उद्घाटन।
दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय प्रांगण स्थित लगभग सैकड़ों वर्षो से निर्विघ्न रुप से ईश्वरीय अनुकंपा और जनमानस द्वारा आस्था और विश्वास के साथ श्री राम लीला कमेटी व नाट्य मंडली के कलाकारों के द्वारा आस्था के साथ संपादित 11 दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श चरित्र चित्रण का अभिनय से पूर्व रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर कमलेश कुमार कमल के कर कमलों द्वारा अक्षत, पुष्प, रोली, धूप, दीप, हवन पूजन आरती के सानिध्य में आस्था के साथ देवताओं की स्तुतिकर सामूहिक रूप से मंडली द्वारा पूजन में सहभागिता कर निर्विघ्नं कार्यक्रम के लिए उपयोग होने वाली मुकुट तलवार, गदा,तीर -धनुष, आदि सहित वाद्य यंत्रों व तुलसीकृत धर्मशास्त्र रामायण का तिलक और पुष्प अक्षत अर्पित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना कर 33 करोड़ देवी देवताओं का आवाहन किया गया।

पूजा के क्रम में देववृक्ष पीपल रूपी ब्रह्म बाबा को वस्त्र अर्पित किया गया।आज रात्रि 7:00 बजे नाटय मंच का उद्घाटन लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों द्वारा किया जाएगा, कुर्सी पांडाल से सजा मर्यादा पुरुषोत्तम हम सब के आराध्य श्री राम के आदर्श का चरित्र चित्रण के माध्यम से आप सभी आत्मसात कर जीवन धन्य बनाएं और श्री राम लीला कमेटी द्वारा अपील अधिक से अधिक संख्या में भगवान के स्वरूप लीला के अभिनय का दर्शन कर पुण्य के भागी बनने की अपील की गईं है।

इस मौके पर पूजा विधि विधान से व्यासपीठ के सर्व श्री प्रेम चंद्र मिश्रा द्वारा संपादित कराया गया साथ में मंडली के , सर्व श्री देवेंद्र मिश्रा,भगवान सिंह अवधेश कुमार मिश्रा, हरिहर पांडेय,प्रदीप कुमार, पवन कुमार सिंह,नित्यानंद मिश्रा, शिवम अग्रहरी,सहित राम सजीवन आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।