नवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था के बीच 151 कलश यात्रा ग्राम राजखड़ में निकाली गईं।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत राजखड़ में 151 कलश यात्रा निकाल कर मां दुर्गा का आह्वान कर मूर्ति पूजन कर क्षेत्र एवं देश की सुख शांति के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती गुंजा देवी कुशवाहा पत्नी अपना दल एस नेता बृजेश कुशवाहा उर्फ राजू के नेतृत्व में 151 व्रतधारी माताओं बहनों के द्वारा रामलीला मैदान से लौआ नहीं जल भरकर आस्था का महापर्व नवरात्र का प्रारंभ किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान गुंजा कुशवाहा, अपना दल यस युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा, कमेटी के अध्यक्ष रामजनम कुशवाहा, रमेशकुमार,इंद्र बिहारी, अवधेश कुमार मनोज कुमार, चंद्रभानु, जीतू चंदन सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही साथ में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
