सोशल आडिट के दौरान विगत वर्ष की मजदूरी नहीं मिलने से धनखोर के जनता हुए आक्रोशित।

धनखोर / सोनभद्र – लल्लन प्रसाद / सोन प्रभात
बभनी ब्लाक के ग्राम पंचायत धनखोर में सोशल आडिट टीम के द्वारा दिनांक 7/9/2021को सत्यापन होना था लेकिन ग्रामीणों को पूर्व सूचना नहीं दी गई। सफाई कर्मचारी द्वारा तुरंत सूचना के बाद ग्रामीणों को बुलाया गया, इस दौरान रोजगार सेवक सुरेश कुमार से सोनप्रभात द्वारा वार्ता की गई कि सत्यापन में जनता को आपने पूर्व सूचना क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा कि मुझे अधिकारी से आदेश नहीं था, जबकि सोशल ऑडिट जनता एवं प्रतिनिधि एवं अधिकारियों के बीच पारदर्शिता और जवाबदेही होनी चाहिए।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कमलेश कुमार एवं जे इ प्रदीप कुमार द्वारा मनरेगा एवं सामुदायिक शौचालय का मज़दूरी नहीं मिलने एवं सन्तोष जनक जबाब नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए,धनखोर के ग्रामीण जनता सोनप्रभात न्यूज के माध्यम माननीय जिलाधिकारी सोनभद्र से अपील करती है कि हम मजदूरों का मजदूरी भुगतान हो, इस सत्यापन में सत्यापन अधिकारी बसंत लाल (BRP) ब्लाक दुद्धी, के टीम लालकेश कुशवाहा, रामलाल, तारामति देवी,हुलाश, प्रधान पति राजेश कुमार,राजनारायन,शनतलाल दयाशंकर, अमरलाल रामबिहारी शुबचनी, चमेली देवी एवं दर्जनों महिला, पुरुष उपस्थित थे।
