gtag('config', 'UA-178504858-1'); समाज के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व जिला संघचालक डॉ राजकिशोर सिंह का 90 वर्ष की उम्र में निधन से मर्माहत निः शब्द हुआ जनमानस। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

समाज के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व जिला संघचालक डॉ राजकिशोर सिंह का 90 वर्ष की उम्र में निधन से मर्माहत निः शब्द हुआ जनमानस।

  • – महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के मुख्य संरक्षक / संस्थापक सदस्य थे।

दुद्धी – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोनभद्र – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र रात्रि लगभग 10:00 बजे वाराणसी के मिक्सवेल हॉस्पिटल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व जिला संघचालक, महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के मुख्य संरक्षक, संस्थापक सदस्य, बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक व नगर संघचालक से लेकर जिला संघचालक, श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक और नाट्य मंडली में अविस्मरणीय राजा दशरथ का अभिनय कर जीवंत करने वाले सामाजिक धार्मिक समरसता की प्रतिमूर्ति डॉ राज किशोर सिंह का लगभग 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, लगभग 10:00 बजे आज दुद्धी कनहर नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अभी गत माह 5 सितंबर 2021 को खुशियों के पल के बीच परिजनों ने जन्म दिवस मनाया था, परंतु विधि के विधान को भला कौन टाल सका है? पंचतत्व का यह नश्वर शरीर कनहर ठेमा संगम तट पर अंत्येष्टि संस्कार उपरांत ईश्वर के श्री चरणों को प्राप्त होगा, स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, संरक्षक/ आर एस एस नगर संघचालक अमरनाथ, उपेंद्र कुमार तिवारी, सेराज खान, जगत नारायण विश्वकर्मा,रवि सिंह, देवी शक्ति, श्याम अग्रहरी, चंदन कुमार,आनंद चौबे अजय कुमार, ओम प्रकाश रावत, आदि सहित सोन प्रभात न्यूज़ परिवार भगवान से मृत आत्मा की शांति प्रदान के लिए श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close