gtag('config', 'UA-178504858-1'); 1800 लीटर अवैध डीजल के साथ दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

1800 लीटर अवैध डीजल के साथ दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात

बभनी। बभनी थाना क्षेत्र से छत्तीसगढ़ की तरफ 1800 लीटर डीजल ड्रम मे भर कर वाहनो मे ले जाते समय दो अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि यूपी में सस्ता डीजल होने के कारण युपी से ले जा रहे थे। उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नवरात्रि एव दुर्गा पूजा के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली की दो वैन कार मे अवैध सामग्री लेकर कुछ लोग जा रहे है। विश्वास करके बनारस होटल के सामने खड़ी मारूति वैन CG15 DG 8115 व चालक अशोक पुत्र अमूल डे निवासी ग्राम रामकृष्ण नगर गणेश, जिला बलरामपुर तथा CG30 D 2825 चालक विनोद सोनी पुत्र विरेन्द्र सोनी निवासी सेमली थाना बलरामपुर जनपद बलरामपुर चेक किया गया तो दोनों वाहनों में लगभग 900-900 लीटर डीजल प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ मिला।

उक्त दोनों चालकों से वाहन में रखे हुये डीजल के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये अधिकार पत्र मांगा गया तो अपनी गलती के लिये माफी मांगते हुये दोनों चालकों ने बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश से सस्ती दर में डीजल ले जाकर छत्तीसगढ़ में मंहगे दर पर बेचते हैं। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को उनके उपरोक्त वाहनों के साथ हिरासत में लेकर पूर्ति निरीक्षक दुद्धी एवं अन्य उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी भरत यादव, मुख्य आरक्षी बृजेश यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close