संस्कृति की रक्षा के लिए भगवान श्री राम के आदर्शों को घर-घर पहुंचाना होगा – हरिराम चेरो विधायक दुद्धी

- – मुख्यअतिथि विधायक हरिराम चेरो ने ग्राम मझौली, कादल, लिलासी व अन्य स्थानों पर भगवान राम की लीला में पहुँचे।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत दुद्धी ब्लाक के ग्रामपंचायत कादल व मझौली में रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि मानव में सद्गुणों का वास हों, इसके लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को घर-घर पहुंचाना होगा, और धर्म संस्कृति की रक्षा करनी होगी, छल कपट राग द्वेष से मानव को बाहर निकलना होगा और लोक कल्याण के कार्य में लगकर संपूर्ण मानव जगत की पश्चात संस्कृतियों से रक्षा करना होगा।

क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ततपश्चात् ग्राम पंचायत डुमरडीहा में भी रामलीला कमेटी में मुख्य अतिथि के रूप में कमेटी द्वारा आमंत्रित किया गया था परंतु दुमरडीहा गाँव में एक युवक की असामयिक मृत्यु होने से कार्यक्रम को स्थगित करते हुए रामलीला मंच पर युवक को श्रद्धांजलि दिया गया।

उसके बाद म्योरपुर ब्लाक के ग्रामपंचायत लिलासी में रामलीला में पहुँचे। रामलीला नाटक के माध्यम से नवरात्र से ही गांव गांव रामलीला का आयोजन आयोजन समिति द्वारा किया जाता है जिसमें पूरे आस्था के साथ विधायक हरिराम चेरो विधानसभा 403 के में सम्मिलित होते हैं।
