मुख्य समाचार
अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला सहित दो गिरफ्तार।

सोनभद्र- सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र से अवैध महुआ के शराब के साथ एक महिला सहित दो लोगों को रायपुर व सरईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रायपुर पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार सोनकर ने पनिकप खुर्द गांव में चन्द्रावती पत्नी विजय उर्फ चिट्ठू शर्मा के घर छापा मारकर १० लीटर शराब बरामद कर लगभग डेढ़ कुन्तल लहन नष्ट किया। वहीं चन्द्रावती को ६० आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया।

पुलिस चौकी सरईगढ़ प्रभारी बजरंग बली चौबे ने बनबहुआर गांव से नारद बनबासी पुत्र नागेश्वर के यहां से १० लीटर महुआ की शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया।साथ में चौकी प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह का देवपूजन चौवे मौजूद रहे।
Live Share Market