भाकपा माले ने लखीमपुर खीरी घटना के विरुद्ध प्रदर्शन व 1 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि।

- – राष्ट्रपति के नाम 3 सूत्री मांग पत्र एसडीएम दुद्धी को सौंपा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र भाकपा माले पार्टी द्वारा आज प्राचीन शिवाजी तालाब से लेकर तहसील प्रांगण तक लखीमपुर खीरी घटना 3 अक्टूबर को गाड़ी से रौंदकर 4 किसानों व एक पत्रकार की हत्या के विरुद्ध जोरदार तल्ख उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए प्राचीन शिवाजी तालाब से तहसील परिसर पहुंच कर सभा उपरांत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कामरेड भाकपा माले प्रदेश सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाले हत्यारे के पिता सरकार में केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मिलित अजय मिश्र टेनी को संरक्षण दे रही है पुत्र को तो गिरफ्तार किया गया परंतु अन्य नामजद आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

हर मोर्चे पर विफल सरकार को त्यागपत्र माननीय राष्ट्रपति महोदय को लेना चाहिए, वही पीपुल्स यूनियन फॉर ह्यूमन राइट जिला अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि लखीमपुर खीरी घटना में मानवाधिकार का खुलेआम हनन किया गया, जिसमें कानून का संरक्षण करने वाली सरकार के सह पर मानवाधिकार का हनन खुलेआम कर 4 किसानों व एक पत्रकार की हत्या कर दी गई, ऐसी सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की महामहिम राष्ट्रपति महोदय से कार्रवाई की मांग की गई, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य बिगन राम गोंड ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने संदर्भित 3 सूत्री मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय नई दिल्ली के नाम उप जिलाधिकारी महोदय रमेश कुमार को सौंपा।

इस मौके पर राम किशन सिंह गौड़, लाल सिंह खरवार, शिव कुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, रामचंद्र खरवार, चंपा देवी, राजमति गौड़, बासमही गौड़, शेर सिंह, धनेश्वर गोंड, राम सुंदर यादव, हरि केश्वर यादव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे l इस मौके पर मृत आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया ।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
