मुख्य समाचार
आरंगपानी – पुलिस प्रशासन, मीडिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ दाह संस्कार।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर थानांतर्गत आरंगपानी गांव में मारपीट के बाद इलाज के दौरान मृत हुए युवक का दाह संस्कार आज किया गया। परिजनों को सांत्वना देते हुए पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहें।
बताते चले कि बीते दिनों पहले आपसी विवाद में मारपीट के दौरान घायल हुए युवक सुधन का इलाज के दौरान मौत हो गया, जिसमे परिजनों ने मारपीट में शामिल आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है, १३ अक्टूबर की सुबह परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। इस दौरान बभनी थानाध्यक्ष, म्योरपुर थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी लिलासी, मीडियाकर्मी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Related News Here –
Live Share Market