मुख्य समाचार
सड़क हादसे में नधिरा गांव के युवक का कानपुर में दर्दनाक मौत, शव पहुंचा पैतृक गांव।

Babhani – Sonbhadra @ Umesh Kumar / Sonprabhat
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नधिरा गांव के सवाकुण टोला निवासी एक युवक की ट्रक में खलासी का कार्य करने के दौरान कानपुर के मुख्य मार्ग स्थित सड़क पर हादसे में दर्दनाक मौत हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सूरज कश्यप (19वर्ष) पुत्र बुटन निवासी ग्राम पंचायत नधिरा के सवाकुण निवासी युवक जिस गाड़ी में मौजूद था उसी ट्रक का सड़क पर खड़ी सरिया लदी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गया, जिसमे मौके पर ही ड्राइवर व नधिरा गांव निवासी खलासी की दर्दनाक मौत हो गई,परिजनों के पास जब घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया,
वही उक्त घटना में मृतक युवक की शव को निजी गाड़ी के द्वारा निवास स्थान नधिरा में शव भेज दिया गया जिसका अंतिम संस्कार गांव में किया जा रहा है।
Live Share Market