gtag('config', 'UA-178504858-1'); नवरात्रि के नौवें दिन श्रद्धालु ने मां के दरबार में माथा टेका,भंडारा का प्रसाद किया ग्रहण। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नवरात्रि के नौवें दिन श्रद्धालु ने मां के दरबार में माथा टेका,भंडारा का प्रसाद किया ग्रहण।

डाला संवाददाता / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला,सोनभद्र। स्थानीय डाला बारी में स्थित शक्ति पीठ धाम मां वैष्णोदेवी के मंदिर में शारदीय नवरात्रि के नवमी दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुईं हैं वहीं दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका वं मां का आर्शीवाद प्राप्त किया वही दुसरे तरफ मंदिर के परिसर में फुल-माला प्रसाद की तरह-तरह की दुकानें भी सजी हुई है मां वैष्णो देवी मंदिर के महंत श्रीकांत तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं काफी संख्या में माता के दरबार में आकर मां का आर्शीवाद प्राप्त कर रहे हैं शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित त्योहार माना जाता हैं
नवरात्रि आज समापन की ओर की है।

शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। 14 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को नवरात्रि का नौवें दिन है जिसे नवमी भी कहते हैं। नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा की की पूजा की जाती है वं उनको मां भगवती भी कहा जाता है मान्यता है कि मां दुर्गा भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं और उनके बिगड़े कामों को पूरा करती हैं। पुजारी मिथिलेश पंडित ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार माता दुर्गा की पूजा करते समय लाल चूनरी लाल वस्त्र सभी सिंगार के समाग्री भी अर्पित किए जाते हैं। माता दुर्गा को लाल फूल वं अड़हुल के फूल बहुत ही प्रिय होता है नौ दिन ब्रत करने वाले श्रद्धालुओं को नवें दिन नौ कन्याओं को विधि विधान से पूजा पाठ हवन कर भोजन करवाने का मान्यता भी विशेष रूप से दी गई है वहीं प्रसाद विक्रेता बजरंगी ने बताया कि हर साल से इस साल दुकान की बिक्री अच्छी रही।


वहीं माता रानी के दरबार में विशाल भंडारे का भी आयोजन अग्रवाल धर्मार्थ समिति अग्रसेन नगर डाला बारी सोनभद्र के द्वारा शुबह दश बजे से की गई जिसमें हजारों की संख्या में विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
इस दौरान अग्रवाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष सुभाष मित्तल, मुकेश गर्ग, सचिव कृष्ण कुमार, निशू गर्ग, दिनेश, मदन लाल गर्ग, मनोज अग्रवाल, शुभम गर्ग, सामिल रहें।


सुरक्षा के दृष्टी से डाला पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर, अपने हमराही का० रविकांत यादव, हे०क० महेंद्र यादव, का०जोहरा बेगम, मय फोर्स के साथ माता रानी के दरबार में चुस्त दुरुस्त निगरानी में डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close