मुख्य समाचार
गड्ढे में तब्दील हुए सड़क में फंसा बालू लदा ट्रक, लगी ट्रको की लंबी कतार।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात

म्योरपुर – सगोबांध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में बालू लदे भारी वाहनों का तांता लगा रहता है। सड़को को हालत तो ऐसा है मानो सड़के गड्ढों का रूप ले ले रहे हों। कारण चाहे जो भी हो लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर देखा जाए तो बालू परिवहन हेतु सैकड़ों ट्रक इस मार्ग से गुजरती हैं। जिसमे कुछ ट्रक मानक अनुसार तो चलती हैं, लेकिन अधिकतर ट्रक ओवरलोड , अत्यधिक गति से चलते हैं।

कुदरी गांव में फंसा ट्रक –
१४ अक्टूबर की मध्य रात्रि में कुदरी गांव के विजय गुप्ता के घर पास खराब हुए सड़क में एक ट्रक गड्ढे में फंस गया, जिसके कारण पीछे के ट्रक आगे नही जा पा रहे हैं और ट्रको की लंबी कतार लग जा रही है। सुबह होने से पहले जाम क्लियर होने का कोई अंदेशा नही है।

Live Share Market