gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : "भगवान का कृपा पात्र बनने को प्रेम जरूरी।" - साध्वी यशोदा, 11 गरीब कन्याओं की आज होगी शादी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र : “भगवान का कृपा पात्र बनने को प्रेम जरूरी।” – साध्वी यशोदा, 11 गरीब कन्याओं की आज होगी शादी।

  • संतों की मौजूदगी में 11गरीब कन्याओं की आज होगी शादी
  • – आठवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं प्रवचन सुनने को उमड़ी भीड़।
  • – घण्टा, घड़ियाल,शंख ध्वनि एवं जयकारे से यज्ञ स्थल रहा गुंजायमान , भंडारे में भक्तगणों ने किया प्रसाद ग्रहण।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक / वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र। रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ में आठवें दिन बुधवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं प्रवचन सुनने को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। घण्टा, घड़ियाल, शंख ध्वनि एवं जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान रहा। प्रवचन में गुजरात से पधारी साध्वी यशोदा ने कहा कि भगवान का कृपा पात्र बनने के लिए प्रेम जरूरी है। वृहस्पतिवार को अंतिम दिन दोपहर बाद 11 गरीब कन्याओं की शादी संतजनों की मौजूदगी में होगी।

भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि सुशीला देवी, आशा देवी, संजना कुमारी, विमला देवी, सावित्री देवी, रामा देवी, चिंता मौर्या,परमानंद महाराज, उर्मिला देवी, रबड़ केसरी, भैयालाल, राहुल कुमार, बचाऊ मौर्य, रामबाबू मोदनवाल, राजेंद्र तिवारी, राजेश पाठक एडवोकेट, बृजलाल उर्फ बिरजू दास, मुन्ना बाबा, राजकिशोर बाबा, नंद बाबा समेत तमाम संत एवं भक्तगणों ने विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के साथ ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया। गुजरात से पधारी साध्वी यशोदा जी ने कहा कि वन गमन के दौरान आदिवासी, वनवासी, गिरिवासी सभी लोगों से प्रेम करने की वजह से राजाराम सम्पूर्ण ब्रह्मांड के हो गए। इसलिए भगवान का कृपा पात्र बनने के लिए सभी से प्रेम जरूरी है। उन्होंने सीता स्वयंवर की कथा भी सुनाई, जिसे सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए। आचार्य हरिओम द्विवेदी, आचार्य ज्ञान चंद्र पांडे मिर्जापुर, सतनारायण महाराज, राज किशोर जी महाराज द्वारा सुनाई गई कथा को भी भक्तगणों ने श्रवण किया। उक्त अवसर पर परमानन्द महाराज, सागर जी महाराज, संत नंद जी महाराज, सूरदास जी महाराज, देव तिवारी जी महाराज के साथ ही सोनभद्र एकल विद्यालय की तीन बहनें भी मौजूद रही।
मधुपुर के अवधेश मौर्य एवं अनिल के जरिए बुधवार को आयोजित भंडारे में भारी संख्या में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। 7 जुलाई को गरीब कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए परम पूज्य आदरणीय संत शिरोमणि संतो के सरकार मणिराम छावनी अयोध्या राम जन्म भूमि के उत्तराधिकारी कमल नयन दास जी महाराज एवं काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी जी महाराज का भी आगमन हो रहा है।

जंगली बाबा ने कहा कि 7 जुलाई को 11 गरीब कन्याओं की शादी होगी। जो लोग कन्यादान देना चाहते हैं वे अपने दान को गरीब कन्याओं को देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह रहेंगे। आज शाम को चोपन से चलकर भंडारे के दान दाता वरिष्ठ समाजसेवी बबलू पांडेय जी एवं विहिप नेता नरसिंह त्रिपाठी जी, तहसील प्रशासन एवं एलआइयू द्वारा यज्ञ स्थल का जायजा लिया गया।

इन 11 जोड़ों की होगी शादी

बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि इन 11 जोड़ों की शादी 7 जुलाई को होगी। जिसमें सोनी संग रोहित, मेहदी संग कृष्णा, अर्चना संग सुनील, सविता कुमारी संग राजेश, वंदना संग सूरज, स्वाति संग सतेंद्र कुमार, सरोज संग रविन्द्र कुमार, निशा संग संजय, जिरावती संग अनिल, लैला संग लालव्रत व मुस्कान संग सुमित शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close