मुख्य समाचारदेश
छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा।वीडियो

सोनप्रभात – सोशल डेस्क
छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक अनियंत्रित कार ने पीछे से आके रैली में शामिल करीब २० लोगो को चपेट में ले लिया, एक की मौके पर ही मौत हो गई, बाकियों में अनेक की स्थिति अत्यधिक गंभीर बताई जा रही है। माना जा रहा है को मरने वाले की संख्या बढ़ सकती है।
- घटना से लोगो में आक्रोश
आक्रोशित लोगो ने कार को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया, कार पर दो युवक सवार थे, बहुत बड़े गांजा ( मादक पदार्थ) का खेप उस कार में था जिसकी वजह से कार स्पीड तेज थी। युवक पकड़े गए है।
- सड़क जाम किया लोगो ने,
घटना विजयदशमी के दिन की है इस वजह से बहुत बड़ा घटना के तौर पर इसे देखा जा रहा है, लोग सरकार पर भी सवाल कर रहे हैं।
वीडियो – (घटनास्थल की)
Live Share Market