मुख्य समाचार
चुनावी वादा पूरा करो, दुद्धी को जिला बनाओ मोर्चा का प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर अंतर्गत मुख्य गेट पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन करते हुए मोर्चा के लोगों ने कहा कि सरकार चुनावी वादा पूरा कर दुद्धी को अविलंब जिला घोषित करें, दुद्धी जिला बनकर रहेगा इसके लिए मोर्चा हर कीमत चुकाने को तैयार है।

इस मौके पर आक्रामक तेवर के बीच मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रवक्ता रामपाल जौहरी, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता, शिव शंकर एडवोकेट, हरनाम सिंह अरविंद यादव तबरेज अहमद विनायक कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, रामानुज सिंह, राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, अमरावती देवी, आदि दर्जनों लोग मौके पर प्रदर्शन में मौजूद रहे।
Live Share Market