जेईई एडवांस परीक्षा मे सोनभद्र के हिमांशु गुप्ता ने पुरे देश मे 234 वी रैक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार / सोन प्रभात
बभनी : जेईई एडवांस परीक्षा मे सोनभद्र जनपद का विद्यार्थी ने सफलता हासिल की है।सोनभद्र के एक बेटे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में 234वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर परिवार और शिक्षण संस्थानों में खुशी का माहौल है।बभनी ब्लाक के पोखरा ग्राम का निवासी हिमांशु कुमार गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रयागराज (इलहाबाद ) नवोदय फाउंडेशन के माध्यम से जेइई नेट की परीक्षा की तैयारी की थी।

जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया।
- हिमांशु कुमार गुप्ता को किया सम्मानित।
जेईई एडवांस परीक्षा क्वालिफाई करने पर पोखरा के ग्रामवासियों और उसके दोस्तों व परिजनो ने सम्मान किया। उसे फूूल मालाएं पहनाई गईं और सभी ने बभनी के पोखरा ग्राम के पिपरा धांम मन्दिर पर माँ शिव शक्ति का भजन पुजन हवन कर खुशीयां मनाई। सभी सदस्यों ने भी हिमांशु की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर पंडित रमाशंकर पान्डेय पं.रामविलास दुबे सन्तोष दुबे रामप्रकाश ,विनोद गुप्ता सुरेश गुप्ता अनिरुद्ध गुप्ता रामकृत गुप्ता समेत दर्जनो लोगो ने हवन पुजन कर हिमांशु के उज्वल भविष्य की कामना की।