इंदु बाला और डॉक्टर डीके मिश्रा बने स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर।

- निगम सभागार में आयुक्त ने की घोषणा, स्वच्छता में सहभागिता की अपील।
विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 टूलकिट “नागरिक जुड़ाव” बिंदु क्रमांक 3 के अनुसार शहर मे वोकल फॉर लोकल “ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त किया जाना था जिसके सन्दर्भ में निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में शहर में प्रभावशाली व्यक्ति चयन में शहर के प्रतिष्टित चिकित्सक डॉ डीके मिश्रा और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदु बाला को ब्रांड एम्बेसडर आयुक्त आरपी सिंह ने घोषित किया।

ब्रांड एम्बेसडर उद्घोषणा समारोह में आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए स्वच्छता रैंकिंग में शहर की स्तिथि को भी बताया तत्पश्चात निगम आयुक्त आर पी सिंह, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी वीबी उपाध्याय और उपायुक्त आरपी बैस ने नवनियुक्त ब्रांड एम्बेसडर डॉ मिश्रा व इंदु बाला को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया साथ ही स्वच्छता चैंपियन का मेडल,टीशर्ट के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बैच देकर सम्मानित किया गया।

ब्रांड एम्बेसडर के भूमिका के अंतर्गत मासिक आधार पर स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ बैठक,वार्ड स्तर पर स्वच्छता विषयक गतिविधियों को आयोजित करने,श्रमदान कार्यक्रम,गार्बेज रन,स्वच्छता शपथ, स्रोत पृथक्करण, स्वच्छता सम्बंधित जिम्मेदारी का निर्वहन हेतु नवनियुक्त ब्रांड एम्बेसडर ने सहमति प्रदान की।
निगम आयुक्त ने इस अवसर पर दोनों को स्वच्छता के मायनो में बेहतरी में सहयोग देने हेतु अपील करते हुए उनके निगम के साथ जुड़कर नागरिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आशा व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि ब्रांड एम्बेसडर इंदु बाला एक एथलीट के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मेडल दिलवाए हैं और एक बेहतर खिलाड़ी रही है वही डॉ मिश्रा शहर के एक प्रतिष्टित चिकित्सक के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब जैसे संस्थानों से जुड़े हुए है और सामाजिक संस्था जैसे टीम युवा टास्क फोर्स के संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।
अपने उद्बोधन में डॉ मिश्रा ने कहा कि शहर में स्वच्छता हेतु बेहतर प्रयास किये जा रहे है और हम सब मिलकर शहर को रैंकिंग में 1 नम्बर पर लाने के लिए अपने प्रयास को प्रबल करेंगे।
अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदु बाला ने कहा कि मैं निगम के साथ जुड़कर शहर के स्वच्छता में सहयोग हेतु सदैव तत्पर हूँ और अपना पूरा सहयोग दूंगी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्तिथी स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह,स्वच्छता प्रकोष्ठ प्रमुख शशांक गौतम व प्रकोष्ठ से प्रतीक्षा सिंह,बिजेन्द्र कुशवाहा सिताडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह सहित विवेक सिंह,शिव प्रताप सिंह व आईईसी सदस्यों में शैलेन्द्र सिंह,रोहित सिंह,प्रशुन पाण्डेय,अभय पाण्डेय,नरेंद्र चौबे के साथ इंडिपेंडेंट इंजीनियर भूपेश राणा व अजय प्रताप सिंह उपस्तिथ रहे।