gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी पुलिस की बड़ी सफलता- देशी तमंचा और चोरी की कार, कई मोटरसाइकिल के साथ तीन लोग को किया गिरफ्तार। - सोन प्रभात लाइव
क्राइममुख्य समाचार

दुद्धी पुलिस की बड़ी सफलता- देशी तमंचा और चोरी की कार, कई मोटरसाइकिल के साथ तीन लोग को किया गिरफ्तार।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत आज प्रातः 5:40 पर पुलिस ने गश्त के दौरान विनोद मोड़ अमवार दुद्धी के पास संदिग्ध स्थिति में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर का व 2 जिंदा कारतूस , चोरी की एक कार  वाहन संख्या-  UP 93 V 0950 टाटा विक्टा के साथ ही साथ 4 चोरी की मोटरसाइकिल  बरामद हुए।

  • कौन- कौन हुए गिरफ्तार ?

1- जुबेर आलम पुत्र मनीरूद्दीन निवासी ग्राम कोर्ची दुद्धी सोनभद्र,

2- अब्दुल खुद्दुस पुत्र कासिम निवासी ग्राम निमियाडीह दुद्धी सोनभद्र,

3- कलामुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम निमियाडीह दुद्धी सोनभद्र।

उक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन पर अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 28 -08 – 2020 को पुलिस ने अभियान के तहत 3 लोगों की गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता कायम की । जिसके संबंध में स्थानीय थाना दुद्धी ने मुकदमा संख्या 182 / 2020 धारा 379 / 41 /411 / 413 / 414 भारतीय दंड विधान व मुकदमा अपराध संख्या 183 / 2020 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पुलिस गश्त टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह ,उप निरीक्षक इमाम उल हक, जितेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज अमवार , नीरज यादव ,अमन द्विवेदी ,सुनील कुमार ,सुमित अरोड़ा, मनीष राय कांस्टेबल टीम में मौके पर मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि अमवार, निमियाडीह, टेढ़ा , बघाडू ,दिघुल कई बार अपराध के मामले में संवेदनशील गांव रहे हैं , इस कामयाबी से निश्चित रूप से अपराध पर नियंत्रण लगेगा । सोन प्रभात न्यूज़ भी टीम को बधाई ज्ञापित करती है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close