UPSC परीक्षा में वैश्य समाज के तीन होनहार हुए चयनित।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
राष्ट्रीय स्तर की सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग अर्थात यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC में वैश्य समाज के तीन होनहारों ने चयनित होकर जनपद सिंगरौली एवम वैश्य समाज का नाम ऊंचा किया है , इनके चयन से वैश्य समाज गौरांवित हुआ है।
वैश्य महा सम्मेलन सिंगरौली के जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी तथा समाज सेवी व्यापारी नेता पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सुरेश गुप्त ग्वालियरी युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमलेश सोनी ,प्रभारी आशुतोष सोनी,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्री मति रानी अग्रवाल, समाज सेवी पूनम गुप्ता, नव जीवन विहार के समाज सेवी व व्यापारी नेता सत्य नारायण बंसल, समाज सेविका आरती बंसल अभिलाष जैन, गोपाल अग्रवाल, सुरेंद्र नोटवानी, जगदीश कटारे समाज सेवी राकेश गोयल आदि ने चयनित सभी वैश्य होनहारों को बधाई व शुभ कामनाएं प्रेषित करते हुए कहा हमारे ये होनहार बच्चे देश निर्माण में अपनी महती भूमिका निर्वाहन कर हमारे देश और समाज को गौरवान्वित करेंगे!!
बताते चले वैश्य समाज सिंगरौली से अरविंद कुमार शाह पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार शाह निवासी सासन ( कवि व अध्यापक)
AIR रैंक 123 एवम मनोज कुमार पुत्र श्री राम लखन शाह ( इंजीनियर) निवासी खरकटा चितरंगी AIR 358 तथा रोहित कुमार पुत्र श्री अरूण कुमार शाह (अध्यापक) निवासी कचनी बैधन ने AIR renk 448 पाकर राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में महत्व पूर्ण उपलब्धि हासिल की है!!