gtag('config', 'UA-178504858-1'); कोटे (राशन) की दुकानों में 1 अप्रैल से वितरित किया जाएगा खाद्यान सामग्री। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कोटे (राशन) की दुकानों में 1 अप्रैल से वितरित किया जाएगा खाद्यान सामग्री।

  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली  (सस्ते गल्ले की दुकानों) में कल से खाद्यान्न का किया जाएगा वितरण।
  • सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से कराया जाएगा पालन।
  • -हैंड वाश, साबुन से सेनीटाइज कर प्रदान कराया जाएगा खाद्यान्न।
  • कोटे की दुकानों पर पर्यवेक्षक के रूप में सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र होंगे।
  • ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी /सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटेदारों के द्वारा खाद्यान्न का किया जाएगा वितरण। सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराया जाएगा ।राशन की दुकान पर सभी दुकानदारों को सैनिटाइज के लिए हैंड वॉश और साबुन पानी रखने की हिदायत दी गई है। प्रातः 8:00 बजे से सायंकाल तक दुकानें खुली रहेंगी, पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को साथ ही जॉब कार्ड धारक और पंजीकृत मजदूरो साथ ही तिहारी मजदूर जिनका पंजीयन होगा और उनके पास राशन कार्ड होंगे ऐसे लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को पूर्व की भांति निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जॉब कार्ड धारक और पंजीकृत मजदूरों का खाद्यान्न निशुल्क वितरण किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण के समय कोटे की दुकानों पर पर्यवेक्षक के रूप में सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र, ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा।जिसकी निगरानी घूम-घूम कर पूर्ति निरीक्षक राम लाल यादव और कर्मी करते रहेंगे। इस आशय की जानकारी खाद्यान पूर्ति निरीक्षक दुद्धी द्वारा दी गई।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close