gtag('config', 'UA-178504858-1'); मां वन देवी के भंडारे में उमड़ा जन सैलाब। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मां वन देवी के भंडारे में उमड़ा जन सैलाब।

सोनभद्र – सोन प्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य –

सोनभद्र जिले के मांची थाने के सुअरसोत चौकी क्षेत्र के बाराडांड़ पहाड़ी पर स्थित मां वन देवी चबुतरा निर्माण के उद्घाटन समारोह के अवसर पर विशाल भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बतादें कि मां वन देवी का स्थान कब से है किसी को पता नहीं है। पहले एक कुचाय का पेड़ के नीचे देवी मां का स्थान था।उसी के नीचे पत्थर का टुकड़ा फूल पेड़ो की डाली वगैरह लोग चढ़ाया करते थे। चर्चा के अनुसार दो लोगों ने कुचाय के पेड़ को काटने में पूरे परिवार सहित मर चुके हैं। एक ब्यक्ति जिस पत्थर की पूजा की जाती थी उसको फोड़ने में मर चुका है। बुजुर्ग लोगों के अनुसार जिसने भी मन्नत मांगी उसकी मुराद निश्चित रूप से पूरी हुई है।

पिछले साल जेठ पूर्णिमा के दिन बाराडांड़ के पुर्व प्रधान राजेंद्र सिंह खरवार के अगुवाई में राजकुमार बैगा, पारसनाथ, अर्जुन, खेसारी लाल, विरेन्द्र पासवान, रामविलास, लालबहादुर पाण्डेय, लालबहादुर विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने हरिकिर्तन के बाद भंडारा किया। इसके बाद हर आमवश्या, पुर्णिमा को भजन कीर्तन होने लगा। फिर एक झोपड़ी लगाई गई। निवर्तमान प्रमुख ने एक यात्री भवन का निर्माण कराया। मां वन देवी स्थल उसी तरह रह गया था।किर्तन गानें के लिए वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी डा, वेदव्यास सिंह मौर्य भी जाते थे। बातचीत के दौरान उन्होंने ने मां वन देवी चबुतरा निर्माण का प्रस्ताव रखा।जिसको सभी लोगों ने स्वीकार कर लिया।

दिनांक २३/९/२०२१ से निर्माण कार्य शुरू किया गया और १०/१०/२०२१ को जन सहयोग से पुर्ण हुआ।उसी के उद्घाटन समारोह में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।जिसका उद्घाटन निवर्तमान प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह ने विधि विधान के साथ किया गया।दिन भर श्रद्धालू प्रसाद ग्रहण करते रहे। देवी मां के उद्घाटन, भंडारा भजन कीर्तन की चर्चा हर चट्टी चौराहे पर हो रही है।सारी व्यवस्था जन सहयोग से सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा, वेदव्यास सिंह मौर्य के साथ साथ राजेंद्र सिंह खरवार, राजकुमार बैगा, अर्जुन, पारसनाथ, विरेन्द्र पासवान, खेसारी लाल, ईश्वर पासवान, रामसजीवन, लालबहादुर पाण्डेय, लालबहादुर विश्वकर्मा, राधेश्याम मौर्य, रामविलास मौर्य अशोक कुमार जायसवाल, नागेन्द्र जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close