खेलते वक्त पानी में पुलिया के नीचे गिरकर एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत कलावती देवी पत्नी अर्जुन कुमार निवासी ग्राम जाताजुआ पोस्ट पकरी विंढमगंज सोनभद्र अपने मायके विगत 18 से 20 वर्षों से रह कर अपने 2 बच्चों प्रथम 15 वर्षीय मथुरा कुमार, द्वितीय 11 वर्षीय मुकेश कुमारके साथ लालन पालन करते हुए पति अर्जुन संग रहती है। आज अज्ञात समय गंगा यादव के घर के पास स्थित पुलिया के नीचे पानी में गिरकर द्वितीय पुत्र मुकेश की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी पर परिजनों ने पानी में मृतक मुकेश को पाया, उम्मीद की आस लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी परिजन बाइक से लेकर पहुंचे, मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने देखते ही मुकेश के मृत्यु होने की बात कही, समाचार लिखे जाने तक अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित हलके के लेखपाल मौके पर मौजूद थे, और मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल था।