आधा दर्जन ट्रक चालकों से छिनैती,
क्षेत्र में दहशत का माहौल।

सोनभद्र- सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी व पटवध गांव के बीच मे आधा दर्जन ट्रक चालको से छिनैती का मामला सामने आया है। यह वाकया बीती रात का है। मौके पर डायल हंड्रेड के भी पहुचने की सूचना है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई लिखित सूचना किसी के द्वारा थाने पर नहीं दी गई है।
बताया गया कि शुक्रवार की रात कुछ ट्रको पर खनिज सामग्री लदी हुई थी जो बिहार खलियारी की तरफ जा रहीं थी। जैसे ही ट्रक चालक तेलाड़ी गांव के समीप पहुंचें सात आठ युवकों ने ट्रकों को रोक दिया। ट्रर्कों के रुकते ही युवक चालकों को धमकाने लगे और रुपयों की मांग की कुछ ने हजार पांच सौ निकाल कर दिया ।इसी बीच डायल हंड्रेड की गाड़ी किसी तरह पहुंच गई पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी युवक फरार हो गए। इलाके में ऐसा पहली बार होने से क्षेत्र के लोंगों में काफी दहशत का माहौल है।दबी जुबान से कहा जा रहा है कि सभी युवक अगल बगल के गांव के है और नशे के आदी हैं।
इस सम्बंध में एक ट्रक चालक जो चंदौली जिले के अमरा गांव का है दूरभाष पर घटना की पुष्टि की । उसने बताया कि हम अहरौरा के नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी चलाते हैं हम भी मौके पर थे।जब युवक लूट पाट कर रहे थे और मेरी गाड़ी के पास पहुंचे तो मैंने गेट नहीं खोला। दरवाजा पीटने के बाद गाली देते हुए दुसरी गाड़ी के पास गए तभी मैं गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। लेकिन घटना सत्य है।दबी जुबान से दर्जनों लोगों ने स्वीकार किया है।