धूमा प्रधान सरकारी धन का कर रहे दुरुपयोग ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश कई शिकायतें पूर्व में भी आ चुके हैं।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज थाना क्षेत्र के धूमा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अनियमितता का लगाया आरोप। स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है ,जो वैश्विक स्तर पर भारत की एक अलग पहचान बनाने मे अपनी भूमिका निभा रहा है। किंतु इस योजना का सच सोनभद्र जनपद के दुद्धी विकास खण्ड धूमा गांव का हैं जहां यह अभियान जनप्रतिनिधियों और सरकारी जिम्मेदारों को जन धन को लूटने का अवसर मुहैया करा रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के चलते तहसील व जिला स्तर के जिम्मेदार कुछ कागजी पर पेपर वर्क कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं और इसी बहाने पैसों का गोलमाल हो रहा है ,हाल फिलहाल मामला ग्राम सभा धूमा का है।निर्माण से संबंधित दस्तावेज एम आई एस मे दर्ज सैकड़ो नाम ऐसे हैं जिनके नाम पर पैसा निकाल लिया गया है, और निर्माण नही हुआ।ऐसे ही आधे अधूरे शौचालय जो तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं।जो मानक के बिल्कुल बिपरीत हैं।इनका भुगतान भी प्रधान और सचिव ने जिम्मेदार अधिकारियों को अपने साथ मिला कर करा लिया है।

इस संबंध में ग्रमीण रघुनाथ प्रसाद , रामौतार,मनोज यादव द्वारा गत दिनों विकास खण्ड अधिकारी दुद्धी,को पत्र देकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत डालकर व RTI द्वारा सूचना मांगकर ठोस कार्यवाही की मांग की थी। किंतु सब असफल रहा,ग्रामीणों का कहना है। 767 शौचालय कागज में है किंतु 200 लगभग बना ही नहीं है अगर जिम्मेदारी से जांच हो जाए तो सच्चाई सामने आजाएगी अगर जांच कर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सभी आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे,अब देखना है कि ग्राम प्रधान कि मनमानी कहाँ से किस तरह प्रभाव में लेकर अपना हेर-फेर का सिलसिला जारी रखते है अब देखना है की अधिकारी जांच करते हैं या यूं ही छोड़ देते हैं सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा , ग्राम प्रधान की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी, शौचालय की जांच हो, कूप की जांच हो, मनरेगा कार्यों की जांच हो।

रघुनाथ प्रसाद , रामावतार, प्यारे मोहन भाई सखीचंद ,लछुमन रामप्यारी, वीरेंद्र ,अशोक कुमार यादव ,भगवान दास ,अजय ,विनोद ,जय कांत, लक्ष्मण ,रामसूरत, विनोद कमलेश, कृष्ण मुरारी ,मनोज यादव ,मुन्नालाल ,मिट्ठू ,राम जन्म ,राजेश रामविचार ,धीरेंद्र कुमार ,उदय कुमार प्रहलाद कुमार ,कन्हाई कुमार, बच्चा लाल, राम परीखा, प्रदीप अमरनाथ ,उदय, विकास नंदलाल रामचंद्र वीरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
