दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत तीन गंभीर रूप से घायल।

- स्थानीय लोगों ने आनन-फानन पहुंचाया अस्पताल
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी /सोनभद्र | कोतवाली क्षेत्र के विकासखंड दुद्धी कार्यालय के ठीक सामने आज सुबह 8:00 बजे दो बाइक आमने-सामने भिड़ंत हो गयी जिससे दोनों बाइक के अगला टायर व वाइजर के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार एक सड़क पर गिरा दो सड़क के किनारे जोर की टक्कर होने पर धड़ाम की आवाज से साथ गिर पड़े।

आसपास के लोग तीनों युवकों को आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक ने तीनों का प्राथमिक इलाज किया| और बताया कि सुबह 8:00 बजे तीन युवकों को स्थानीय लोगों के द्वारा लाकर भर्ती कराया था जिससे 17वर्षीय गोबी कुमार पुत्र विनोद कुमार जो एक बाइक पर सवार था स्टेशन की ओर से दुद्धी आ रहा था उसके सिर पर व दाहिने पैर पर चोटे आई वही दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे जो दुद्धी के एक निजी अस्पताल में कार्य करते हैं वह नित्य की भांति अपने ड्यूटी पर जा रहे थे जिसमें धर्मेंद्र कुमार निवासी गढ़वा झारखंड एवं 22 वर्षीय सुजीत कुमार पुत्र बाबूलाल ग्राम निवासी दुमहान, दुद्धी सोनभद्र दोनो के सिर व पैर में हल्की चोटें आई हैं।

चिकित्सक के मुताबिक सभी खतरे के बाहर हैं सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है उधर घटना की जानकारी होने पर स्थानीय कोतवाली के प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों का हाल जाना और बाइक को कब्जे में ले लिया।